Signature Tips: फाइनेन्शियली आपकी किस्मत कैसी है और आप कितना ग्रोथ कर रहे हैं ये सब कही न कहीं आपकी चीजों से जुड़ा हुआ हो सकता है। जैसे कि आपका सिग्नेचर बताता है कि आप कितने फाइनेन्शियली स्ट्रांग हैं। आज वास्तुशास्त्र में चर्चा हम इसी पर करेंगे। वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे कि कैसे आपका एक सही सिग्नेचर आपको फाइनेन्शियली स्ट्रांग बना सकता है। कैसे, जानते हैं इस बारे में आचार्य इंदु प्रकाश से।
फाइनेन्शियली स्ट्रांग बना सकता है सही सिग्नेचर
आचार्य इंदु प्रकाश बताते हैं कि एक हस्ताक्षर पर आपके सारे काम टिके होते हैं। आपकी वित्तीय मामलों में आपके हस्ताक्षर की भूमिका बेहद मायने रखती है आपका एक गलत हस्ताक्षर आपका लाखों का नुकसान करा सकता है, जबकि एक सही हस्ताक्षर आपके भाग्य को मजबूत बनाता है। अगर आप भी वित्तीय समस्याओं से परेशान हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने हस्ताक्षर में कुछ बदलाव करके आप अपनी वित्तीय समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते हैं।
Mahalakshmi Vrat 2023: आज राशिनुसार इस चीज से करें हवन, मां लक्ष्मी धन-दौलत और अन्न से भर देंगी घर
खूब पैसा कमाने के लिए ऐसे करें सिग्नेचर
वास्तु के अनुसार, अगर आप खूब पैसा कमाते हैं लेकिन बचत एक रूपये की भी नहीं होती तो अपने हस्ताक्षर के नीचे एक सीधी लाइन बनाते हुए उसके नीचे दो बिंदु लगाने शुरू कर दीजिए और जैसे ही आपकी बचत होनी शुरू होने लगे तो अपने हस्ताक्षर के नीचे लगे बिंदुओं की संख्या एक-एक करके बढ़ाते जाएं। परंतु ध्यान रहे, ये बिंदु 6 से ज्यादा नहीं हो सकते।
Vastu Tips: घर में लाफिंग बुद्धा रखने से पहले जान लीजिए जरूरी बातें, वरना शुभ की जगह मिलेगा अशुभ फल
वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा सिग्नेचर के बारे में। उम्मीद है आप भी इस वास्तु टिप्स को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करेंगे।