वास्तु टिप्स: यदि हमारे घर में कोई प्रॉब्लम होता है तो हम तुंरत ज्योतिषीय या फिर वास्तु शास्त्र के अनुसार उपाय कर लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ऑफिस में कोई दिक्कत या वास्तु दोष हो तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए? क्या ऑफिस में भी इन उपायों को किया जा सकता है? तो आपको बता दें कि जी हां, ऐसा हो सकता है क्योंकि वास्तु की मानें तो अगर ऑफिस की दिशा बदली जाए तो किस्मत बदल जाती है। तो आइए इस विषय पर वास्तु एक्सपर्ट आचार्य इंदु प्रकाश से विस्तार से जानते हैं ऑफिस में कुछ जरूरी चीजों के बारे में।
आमतौर पर अधिकतर लोग घर से ज्यादा समय ऑफिस में बिताते हैं। इसलिए ऑफिस की और वहां बैठने की दिशा भी खास ध्यान रखनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि जहां आप बैठते हों वहां आपके कंधे पर खिड़की नहीं होना चाहिए। वास्तु शास्त्र में अशुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में अकाउंटस विभाग के लिए उत्तर दिशा का चुनाव करना अच्छा रहता है। यह दिशा आपके कारोबार के लिए शुभ फलदायक रहेगी। यहां पर आप अपने सभी जरूरी कागज संभाल कर रख सकते हैं। बरकत और सुख-शांति के लिए दुकान में एक मंदिर होना भी जरूरी है और दुकान में मंदिर के लिए ईशान कोण सबसे अच्छी जगह है।
मंदिर के अलावा भी अगर आप अन्य जगहों पर भी देवी-देवताओं की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि नैत्रत्य कोण, यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा को छोड़कर आप किसी भी जगह का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफिस में भोजन गर्म करने का ओवन रखने के लिए दक्षिण-पूर्वी कोने का चुनाव करना चाहिए। जबकि पानी की व्यवस्था के लिए उत्तर दिशा ही ठीक रहती है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जानेमाने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)