Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए रसोई और दवाइयों के संबंध के बारे में। रसोई में जलने-कटने का खतरा अधिक रहता है जिसके चलते कई लोग फर्स्ट एड बॉक्स, यानि दवाई के डिब्बे के लिए रसोईघर का चुनाव करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर में कभी भी दवाईयों का डिब्बा नहीं रखना चाहिए।
रसोईघर में दवाई रखने से घर के सदस्यों की सेहत पर असर पड़ता है। हमेशा उनकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहता है। कोई न कोई छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्या उन्हे घेरे रहती हैं। इसलिए ध्यान रहे कि गलती से भी कभी दवाईयों का डिब्बों रसोईघर में ना रखें अन्यथा घर के लोगों की सेहत पर इसका बुरा असर हो सकता है।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी दवाओं को दक्षिण-पूर्व दिशा में न रखें। क्योंकि इस दिशा में दवा रखने से बीमारी लंबे समय तक बनी रहती है। इसके साथ ही आपको शारीरिक और आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है।
- दवाओं को पश्चिम दिशा में भी नहीं रखना चाहिए। इससे मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, दवाओं को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए। वास्तु में इस दिशा को शुभ माना जाता है।
- कभी भी दवाओं को अपने सिरहाने या फिर बिस्तर के आसपास नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से राहु-केतु का प्रभाव पड़ता है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव हैइंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Kharmas 2023: इस दिन से शुरू हो रहा है खरमास, जानिए कब तक नहीं होंगे मांगलिक कार्यक्रम
Ramadan 2023: रमजान का महीना कब से शुरू हो रहा है? जानिए मुस्लिमों के लिए क्यों खास है यह मास