Vastu Tips: अगर हम अपनी चीजें वास्तु के मुताबिक करें तो बहुत सी चीजें बेहतर हो जाती हैं। किसी भी काम में अच्छे परिणाम के लिए वास्तु शास्त्र में लिखी बातों पर जरूर गौर करें। दरअसल, अगर किसी जगह पर वास्तु दोष होता है तो वहां लाख कोशिश के बाद भी सफलता और लाभ नहीं मिल पाता है। तो आज वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानेंगे बिजनेस में धन वृद्धि के उपाय के बारे में।
अगर आपके बिजनेस में लगातार हानि हो रही है, आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है और आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा कि सब कुछ ठीक-ठाकचलने के बावजूद भी आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। तो इसकी एक मुख्य वजह आपकी दुकान की या ऑफिस की दिशा व्यवस्था में गड़बड़ी हो सकती है।
इसके लिए सबसे पहले अपनी दुकान या ऑफिस के उत्तर-पूर्व दिशा के हिस्से पर नजर डालें और देखें कि कहीं इस हिस्से में बहुत ज्यादा सामान तो नहीं रखा। अगर ऐसा है तो तुरंत उत्तर-पूर्व दिशा के हिस्से को कुछ खाली करें और उस सामान को दुकान या ऑफिस की दक्षिण-पश्चिम में रख दें। वास्तु के अनुसार यह दिशा फलदायी होता है। इसके अलावा ऑफिस में बैठते समय अपना मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर करके रखें। ऐसा करने से आपको जल्द ही लाभ देखने को मिलेगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
जया किशोरी ने पापा की सीख को बनाया अपने जीवन का मंत्र! बताया वह किसकी संगत में रहती हैं?