Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में हमारे घर में हर काम के लिए एक दिशा तय की गई है। जैसे रसोई, पढ़ाई का स्थान, पूजा का स्थान यहां तक की पैसे और तिजोरी रखने का स्थान भी। इसलिए घर में कुछ भी नया खरीदने से पहले या कुछ भी शुभ काम करने से पहले वास्तु शास्त्र के नियम का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए। इसी तरह वास्तु शास्त्र हमें यह भी बताता है कि हमें किस को खाली रखा चाहिए और वहां सिर्फ बालकनी जैसी चीज बनानी चाहिए। आचार्य इंदु प्रकाश से आज जानिए कि घर की उत्तर पूर्व दिशा के बारे में।
बालकनी या गैलरी बनाएं
वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे पूर्वमुखी भवन में पूर्वी और उत्तरी दिशा के हिस्से के खाली होने के बारे में। अगर आपका मकान पूर्वमुखी है और घर का पूर्वी और उत्तरी हिस्सा खाली है, तो उत्तर-पूर्व दिशा के मध्य भाग, यानि ईशान कोण में बालकनी या गैलरी बनानी चाहिए। वैसे तो वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का पूर्वी और उत्तरी हिस्सा अन्य हिस्सों की तुलना में खाली रखना चाहिए, लेकिन ईशान कोण में बालकनी बनाने की योजना से आपको दो फायदे होंगे। एक तो उत्तर और पूर्व दिशा का हिस्सा खाली भी रह जायेगा और काम में भी आ जायेगा।
संतान की होगी तरक्की
साथ ही इससे आपकी संतान की तरक्की सुनिश्चित होगी। इसके अलावा पूर्वमुखी भवन में द्वार बनाने की बात करें तो मुख्य द्वार के साथ-साथ अन्य द्वार भी पूर्व दिशा की ओर खुलने वाले होने चाहिए। ऐसा करने पर शुभ फलों की प्राप्ति होगी। वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा पूर्वमुखी भवन में पूर्वी और उत्तरी दिशा के हिस्से के खाली होने के बारे में। उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरुर लाभ उठाएंगे।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)