Vastu Shastra: आमतौर पर लोग अपने घरों की दीवारों पर नया पेंट कराकर आशियाने को नई रंगत और लुक देते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि घर की दीवारों पर पेंट करते समय लोग वास्तु के नियमों को अनदेखा कर देते हैं जिसकी वजह से बाद में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आपको बता दें कि जिस प्रकार आप घर बनवाते समय वास्तु के नियमों का पालन करते हैं, ठीक उसी प्रकार घर पर पेंट करवाते समय भी आपको वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए।
ऐसे में वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कि क्या दक्षिण-पूर्व दिशा में पीले रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है? अगर हां, तो क्यों किया जा सकता है और नहीं, तो क्यों नहीं किया जा सकता है ?
दक्षिण-पूर्व दिशा में पीला रंग करवाने से इस दिशा को कोई विशेष लाभ नहीं होगा। इस दिशा में पीला रंग करवाने से, पीले रंग से जुड़े दिशाओं के तत्वों को हानि जरूर होती है। पीले रंग का संबंध दक्षिण-पूर्व दिशा, घर के मध्य और कुछ हद तक घर के ईशान दिशा से है और इन दिशाओं से जुड़े तत्वों को अग्नि कोण में पीला रंग करवाने से हानि पहुंचना निश्चित है, यानि माता को हानि, ग्रह स्वामी के शरीर में मिनरल्स और विटामिनस की डेफिसियेंसी, ग्रह स्वामी को पेट की तकलीफें, हाथों में दर्द, छोटे बेटे को परेशानियां और जीवन में बार-बार अवरोध, ये सब चीजें होने लगती हैं।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)