Vastu shastra: इंसान अपनी भौतिक सुख सुविधाओं के लिए कई प्रयत्न करता है। लेकिन हर बार उसके हाथ सिर्फ गरीबी और लाचारी ही आती है। आपको बता दें, आपके आर्थिक तंगी के पीछे वास्तु दोष हो कसता है। वास्तु शास्त्र पॉजिटिव और निगेटिव एनर्जी पर आधारित है। इस शास्त्र में कई ऐसे नियम दिए गए हैं, जिससे घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। हर कोई यही चाहता है कि उसके घर में खुशियां आएं और घर में किसी तरह की कोई कमी न रहे। लेकिन कई बार बहुत कोशिशों के बाद भी आर्थिक तंगी बनी रहती है। आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनको अपनाने से घर में बरकत आएगी।
पानी रखने की जगह बदलें
वास्तु शास्त्र में किस दिशा से पानी निकलता है उसको बहुत महत्व का माना गया है। घर में पानी की टंकी को हमेशा साउथ या फिर साउथ ईस्ट की डायरेक्शन मे रखना रखना चाहिए। आप चाहें तो पानी के निकलने की दिशा को साउथ वेस्ट में भी रख सकते हैं। ऐसा करने से घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं होगी।
सही दिशा में होनी चाहिए तिजोरी
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तिजोरी को दक्षिण दिशा में रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आपका घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। लेकिन साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि तिजोरी का दरवाजा हमेशा नार्थ की दिशा में खुले। ऐसा करने से घर में कभी पैसे की कमी नहीं होगी।
घर में करें सही रंगों का चुनाव
घर को मदिर यूँ ही नहीं कहा जाता है। अगर आप अपने घर के रंगो का सही चुनाव नहीं किये तो बर्बादी ही बर्बादी है। कमरे में ईस्ट की दिशा में हल्का नीले रंग, उत्तर की दिशा में हरा, पूर्व में सफेद, पश्चिम में नीला और दक्षिण में लाल रंग सही रहता है। ऐसा करने से घर में हमेशा पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
घर को गंदा न रखें
घर को गंदा और अव्यवस्थित रखने से हमेशा घर में तंगी बनी रहती है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हमेशा घर को साफ रखें। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है जिसके कारण धन में काफी बढ़ोतरी होती है।