Highlights
- क्या अभी भी आपका बच्चा पढ़ाई को लेकर कॉन्सन्ट्रेट नहीं है।
- बच्चों के सोने का और पढ़ाई का कमरा अलग-अलग होना चाहिए।
Vastu Shastra: बच्चों को लेकर और उनकी पढ़ाई को लेकर माता-पिता अक्सर परेशान रहते हैं। बच्चों का पढ़ाई में मन न लगना एक बड़ी समस्या है। वास्तु शास्त्र में आज इंदु प्रकाश से जानिए बच्चों का पढ़ाई में मन लगाने के लिए किस तरह के बदलाव करने चाहिए ।
स्कूल खुले एक महीना होने को है, लेकिन अभी भी आपका बच्चा पढ़ाई को लेकर कॉन्सन्ट्रेट नहीं है । ऐसे में जरूरत है कुछ बदलाव की, और ये बदलाव उनके पढ़ाई के कमरे में करने होंगे । कुछ चीज़ें हैं जिनमें बदलाव करके आप अपने बच्चे की मदद कर सकते हैं। पहली बात तो ये कि बच्चों के सोने का और पढ़ाई का कमरा अलग-अलग होना चाहिए। स्टडी रूम में सबसे पहले डेकोरेशन का पूरा ख्याल रखना चाहिए।
Ravivar ke Upay: रविवार के दिन इन उपायों को करने से नहीं होगी पैसों की कमी, मिलेगा भगवान सूर्य का भी आशीर्वाद
जिससे बच्चे का पढ़ने में मन लगा रहे। कमरे में कलर बैलेंस ठीक होना चाहिए। ज्यादा चमकदार और भड़कीला रंग स्टडी रूम के लिए ठीक नहीं है। कलर ब्राइट हो, लेकिन लाइट भी होना चाहिए । जैसे निंबूआ कलर या फिर सफेद और क्रीम रंग का पेंट करवाएं । छत पर भी सफेद या क्रीम कलर ही करवाएं । इससे कमरे का माहौल अच्छा बना रहेगा। पढ़ाई के कमरे में इस तरह की चीज़ें लगाएं जिसे देखकर उसका मन पढ़ाई में लगे। इस कमरे में खिलौने न रखें। यदि कुछ रखना भी है तो पढ़ाई से जुड़ी हुई चीज़ें रखें। अपने बच्चे के कमरे को इंट्रस्टिंग बनाएं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)