Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. वास्तु टिप्स
  4. मूलांक 1 से 4 वाले घर की इन दिशाओं में रखें अपनी चीजें, करियर ग्रोथ के साथ तरक्की का रास्ता खुलेगा

मूलांक 1 से 4 वाले घर की इन दिशाओं में रखें अपनी चीजें, करियर ग्रोथ के साथ तरक्की का रास्ता खुलेगा

जब हम अपने घर में वास्तु और अपने मूलांक को जोड़कर चीजों का एक तालमेल बिठाते हैं तो इसका असर हम अपने जीवन में भी देख सकते हैं। कैसे, जानते हैं।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Pallavi Kumari Published : Jan 12, 2023 7:34 IST, Updated : Jan 12, 2023 7:34 IST
Best direction to keep things in home
Image Source : FREEPIK Best direction to keep things in home

हमारे जीवन में संतुलन बेहद जरूरी है। चाहे ये संतुलन वातु और राशियों का हो या फिर घर में रखी जाने वाली छोटी सी चीज और आपके मूलांक का। जी हां, कल हमें आचार्य इंदु प्रकाश ने अपनी जन्म तिथि के अनुसार मूलांक निकालना बताया था। आज हम बात 1 से 4 मूलांक वाले लोगों की करेंगे कि उन्हें किस दिशा में कौन सी चीज रखनी चाहिए और इसका उनके जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ सकता है।

किस अंक वाले जातक को किस दिशा में क्या रखना चाहिए

आचार्य इंदु प्रकाश बताते हैं कि वास्तु शास्त्र में कल हमने बात की थी मूलांक निकालने के बारे में और आज हम बात करेंगे कि किस अंक वाले जातक को किस दिशा में क्या रखना चाहिए। तो, आइए जानते हैं-

मूलांक 1

एक मूलांक वाले जातकों का ग्रह सूर्य होता है और पूर्व दिशा इनके लिये शुभ मानी जाती है इसलिए एक मूलांक वाले जातकों को घर की पूर्व दिशा में बांसुरी रखनी चाहिए 

अपने मूलांक अनुसार करें घर में सही दिशा का चुनाव, जानें किस दिशा में कौन-सी चीज रखनी चाहिए

मूलांक 2

2 मूलांक वाले जातकों का ग्रह चन्द्रमा होता है और उत्तर-पश्चिम दिशा इनके लिये शुभ मानी जाती है इसलिए दो मूलांक वाले जातकों को घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में सफेद रंग का कोई अच्छा-सा शो-पीस रखना चाहिए।

मूलांक 3

3 मूलांक वाले जातकों का ग्रह बृहस्पति होता है और उत्तर-पूर्व दिशा इनके लिये शुभ होती है इसलिए 3 मूलांक वालों को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रुद्राक्ष

रखना चाहिए।

Makar Sankranti 2023 Date: इसबार कब है मकर संक्रांति- 14 या फिर 15 जनवरी को? शुभ मुहूर्त भी जानें

मूलांक 4

4 मूलांक वाले जातकों का ग्रह राहु है और दक्षिण-पश्चिम दिशा इनके लिये शुभ मानी जाती है इसलिए 4 मूलांक वालों को घर की दक्षिण-पश्चिम
दिशा में कांच की कोई वस्तु या शीशा लगाना चाहिए। 

तो, अब 4 अंक से आगे मूलांक वाले जातकों को किस दिशा में क्या रखना चाहिए, इसके बारे में हमआपको कल बतायेंगे। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जानेमाने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Vastu Tips News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement