हमारे जीवन में संतुलन बेहद जरूरी है। चाहे ये संतुलन वातु और राशियों का हो या फिर घर में रखी जाने वाली छोटी सी चीज और आपके मूलांक का। जी हां, कल हमें आचार्य इंदु प्रकाश ने अपनी जन्म तिथि के अनुसार मूलांक निकालना बताया था। आज हम बात 1 से 4 मूलांक वाले लोगों की करेंगे कि उन्हें किस दिशा में कौन सी चीज रखनी चाहिए और इसका उनके जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ सकता है।
किस अंक वाले जातक को किस दिशा में क्या रखना चाहिए
आचार्य इंदु प्रकाश बताते हैं कि वास्तु शास्त्र में कल हमने बात की थी मूलांक निकालने के बारे में और आज हम बात करेंगे कि किस अंक वाले जातक को किस दिशा में क्या रखना चाहिए। तो, आइए जानते हैं-
मूलांक 1
एक मूलांक वाले जातकों का ग्रह सूर्य होता है और पूर्व दिशा इनके लिये शुभ मानी जाती है इसलिए एक मूलांक वाले जातकों को घर की पूर्व दिशा में बांसुरी रखनी चाहिए
अपने मूलांक अनुसार करें घर में सही दिशा का चुनाव, जानें किस दिशा में कौन-सी चीज रखनी चाहिए
मूलांक 2
2 मूलांक वाले जातकों का ग्रह चन्द्रमा होता है और उत्तर-पश्चिम दिशा इनके लिये शुभ मानी जाती है इसलिए दो मूलांक वाले जातकों को घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में सफेद रंग का कोई अच्छा-सा शो-पीस रखना चाहिए।
मूलांक 3
3 मूलांक वाले जातकों का ग्रह बृहस्पति होता है और उत्तर-पूर्व दिशा इनके लिये शुभ होती है इसलिए 3 मूलांक वालों को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रुद्राक्ष
रखना चाहिए।
Makar Sankranti 2023 Date: इसबार कब है मकर संक्रांति- 14 या फिर 15 जनवरी को? शुभ मुहूर्त भी जानें
मूलांक 4
4 मूलांक वाले जातकों का ग्रह राहु है और दक्षिण-पश्चिम दिशा इनके लिये शुभ मानी जाती है इसलिए 4 मूलांक वालों को घर की दक्षिण-पश्चिम
दिशा में कांच की कोई वस्तु या शीशा लगाना चाहिए।
तो, अब 4 अंक से आगे मूलांक वाले जातकों को किस दिशा में क्या रखना चाहिए, इसके बारे में हमआपको कल बतायेंगे।