Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. वास्तु टिप्स
  4. Nimbu ke Upay: मात्र 5 रुपए का नींबू जिंदगी में लाएगा बहार, देखते ही देखते कंगाल से बन जाएंगे मालामाल, बस करें ये काम

Nimbu ke Upay: मात्र 5 रुपए का नींबू जिंदगी में लाएगा बहार, देखते ही देखते कंगाल से बन जाएंगे मालामाल, बस करें ये काम

Nimbu ke Upay: नींबू के इन उपायों को आजमाकर आप न केवल अमीर बन सकते हैं बल्कि अपना भाग्य भी जगा सकता है। नींबू के टोटके बुरी नजर, बुरी आत्माओं, भूत प्रेत आदि बाधाओं को भी दूर रखने में बेहद कारगर होते हैं।

Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Mar 05, 2023 13:07 IST, Updated : Mar 05, 2023 14:02 IST
Nimbu ke Upay
Image Source : PIXABAY Nimbu ke Upay

Nimbu ke Upay: आजकल खुश रहना भला कौन नहीं चाहता है। हर कोई चाहता है कि वह धनवान होने के साथ एक खुशहाल जीवन जिएं। इसके लिए वह काफी कड़ी मेहनत भी करता है। लेकिन बावजूद इसके कई बार वह सफल नहीं हो पाता है और उसके जीवन में पैसों की तंगी बनी रहती है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कई बार कुछ वास्तु दोषों के कारण भी ऐसा होता है। 

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर व्यक्ति हर काम में सफलता पा सकता है। इन्हीं में से एक उपाय नींबू का है। तो चलिए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल।

नींबू का आपकी किस्मत से है बहुत बड़ा सम्बंध

नींबू का उपयोग कई चीजों में होता है, जैसे खाने में स्वाद के लिए, सफाई के लिए, सौंदर्य के लिए और पूजन आदि में भी नींबू का उपयोग किया जाता है। इतने फायदों के साथ नींबू आपकी किस्मत को भी चमका सकता है। जी हां, नींबू के इन उपायों को आजमाकर आप न केवल अमीर बन सकते हैं बल्कि अपना भाग्य भी जगा सकता है। नींबू के टोटके बुरी नजर, बुरी आत्माओं, भूत प्रेत आदि बाधाओं को भी दूर रखने में बेहद कारगर होते हैं। यही कारण है कि लोग इसे घर,दुकान आदि में टांगते हैं।

1. बिजनेस में बढ़ोतरी के लिए 

अगर मेहनत करने से बाद भी आपको व्यापार में सफलता नहीं मिल रही है तो शनिवार के दिन अपने ऑफिस या फिर दुकान की चारों दीवारों को नींबू से स्पर्श करा लें। फिर इस नींबू के चार टुकड़े कर के चौराहे पर चारों दिशाओं में एक-एख करक फेंक दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी और बिजनेस सही चलने लगेगा।

2. किस्मत चमकाने के लिए

अगर आप अपना किस्मत चमकाना चाहते हैं तो एक नींबू लेकर अपने सिर के ऊपर से सात बार उतारें। इसके बाद इस नींबू को दो भागों को में काटकर दोनों हाथों में एक-एक टुकड़ा लेकर किसी सुनसान जगह पर बाएं हाथ का टुकड़ा दाएं ओर फेंक दें और दाएं हाथ का टुकड़ा बाएं फेंक कर। इसके बाद सीधे घर चले आएं। ऐसा करने से आपक सोया हुआ भाग्य 
जाग जाएगा। 

3. बुरी नजर के लिए 

अगर किसी जातक पर बुरी नजर लग गई है तो एक नींबू लेकर सर से पांव तक सात बार उतार लें और नींबू को चार हिस्सों में काटकर किसी चौराहे पर फेंक दें। इस बात का ध्यान रखें कि फेंकने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना है।

4. नौकरी में सफलता के लिए

अगर आपको नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है तो इसके लिए सुबह के समय एक नींबू लेकर उसमें 4 लौंग फूल गाड़ दें। फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद हनुमान मंत्र का जाप करते हुए भगवान से प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपको जरूर सफलता मिलेगी। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

 ये भी पढ़ें - 

जिसने भी इस एक चीज़ से किया समझौता, वो जीवन में कभी सिर उठाकर नहीं चल पाएगा, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

वास्तु टिप्स: होटल में भंडार घर और डाइनिंग हॉल की गलत दिशा आपको बना देगा कंगाल!

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Vastu Tips News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement