Highlights
- शास्त्रों के मुताबिक, नंदी महाराज की पूजा भगवान शिव से पहले की जाती है
- नंदी के बाएं कान में अपनी मनोकामना कहें, इसका महत्व अधिक होता है
Somvar Lord Shiva Day: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन महादेव की पूजा करने से भक्तों पर विशेष कृपा बरसती है। कहते हैं सोमवार का व्रत करने मन की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। वहीं कुंवारी लड़कियां अगर सोमवारी यानि सोमवार का व्रत रखती हैं तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि भोलेनाथ आपकी प्रार्थना जल्द सुने तो उनके प्रिय नंदी की शरण में जाएं। नंदी भगवान शिव की सवारी है और उनके सबसे बड़े भक्त भी। ऐसे में आप अपनी सारी इच्छाएं नंदी के कान में बोलकर अपनी अर्जी महादेव के दरबार में लगा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपकों कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।
ये है जरूरी नियम
- नंदी के बाएं कान में बोलने का अधिक महत्व है
- किसी की बुराई नंदी के कान में न बोले
- कोई भी इच्छा बोलने से पहले नंदी की पूजा जरूर करें
- अपनी बात बहुत धीरे से नंदी की कान में कहें। आसपास लोगों को सुनाई नहीं देना चाहिए
- प्रार्थना करने के बाद 'नंदी महाराज हमारी मनोकामना पूरी करो' जरूर बोलना चाहिए
- अपनी मनोकामना बोलने के बाद नंदी महाराज को फल, धन या फिर प्रसाद जरूर चढ़ाना चाहिए
नंदी की पूजा का महत्व
शास्त्रों के मुताबिक, नंदी महाराज की पूजा भगवान शिव से पहले की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महादेव ने नंदी को यह वरदान दिया था कि अगर कोई भक्त अपनी मनोकामना तुम्हारे कान में कहता है, तो वो प्रार्थना मुझ तक पहुंचेगी और शीघ्र वह पूर्ण भी होगी। नंदी को भगवान शिव का द्वारपाल कहा जाता है। भगवान शिव के दर्शन से पहले नंदी के दर्शन करने होते हैं, नंदी भक्त की परीक्षा लेते हैं, जो इस परीक्षा में पास होते हैं नंदी उसके लिए भगवान शिव के द्वार खोलते हैं। भगवान शिव से पहले भक्त नंदी के कान में अपनी मनोकामना बोलते हैं। कहते हैं कि नंदी ने अगर आपकी मनोकामना शिवजी को बता दी तो भोलेनाथ आपकी वो इच्छा जरूर पूरी करेंगे।
ये भी पढ़ें:
Dhanteras 2022: धनतेरस में नहीं खरीद सकते सोना-चांदी, तो घर लाएं ये शुभ चीजें
Chanakya Niti: धनवान बनने के बाद कभी न करें ये काम, वरना राजा से रंक बनते नहीं लगेगी देर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। INDIA TV इसकी पुष्टि नहीं करता है।)