
Ekadashi Upay: 24 फरवरी यानी सोमवार को विजया एकादशी का व्रत किया जाएगा। फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है। ये एकादशी विजय दिलाने वाली है। एकादशी के दिन व्रत करने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में विजय मिलती है, लिहाजा उसे कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ता है। एकादशी के दिन व्रत कर भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में अपार खुशहाली और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही एकादशी के दिन इन विशेष उपायों को करने से समस्त समस्याओं का समाधान निकल जाता है। तो आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए एकादशी के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में।
विजया एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय
- अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एकादशी के दिन भगवान विष्णु को एक गोला, यानि सूखा नारियल अर्पित करें। बाद में उस सूखे नारियल को वहां से उठाकर अपने पास रख लें और जब भी आपको समय मिले उस गोले को घिसकर, उसमें शक्कर मिलाकर उसकी बर्फी बना लें। अब बनी हुई बर्फी में से दो बर्फी निकालकर गाय को खिला दें और बाकी अपने परिवार के सब सदस्यों में बांट दें, लेकिन अगर आप बर्फी नहीं बना सकते तो ऐसे ही घिसे हुए गोले में शक्कर और थोड़ा-सा घी मिलाकर गाय को खिला दें और परिवार के सब सदस्यों को भी वही प्रसाद के रूप में दे दें।
- अगर आप किसी तरह की प्रतियोगिता में अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो एकादशी आपको भगवान विष्णु के मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय।'
- अगर आप अपने लवमेट के साथ रिश्ते में मजबूती बनाये रखना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन आपको सूझी का हलवा बनाकर, संभव हो तो उसमें थोड़ी-सी केसर की पत्तियां डालकर श्री विष्णु भगवान को भोग लगाना चाहिए।
- अगर किसी काम में आपको लगातार हार मिल रही है, तो एकादशी के दिन स्नान आदि के बाद आपको घर के ईशान कोण, यानि उत्तर-पूर्व दिशा में अच्छे से साफ-सफाई करके वहां पर जौ के दाने बिछाकर, उस पर मिट्टी का कलश पानी से भरकर रखना चाहिए और उसमें थोड़ी-सी दूब डालनी चाहिए। अब उस मिट्टी के कलश को ढक्कर उस पर भगवान विष्णु की मूर्ति रखें और भगवान की विधिपूर्वक पूजा करें। जब पूजा सम्पूर्ण हो जाये, तो मूर्ति सहित कलश को किसी मंदिर में दान कर दें और बाकी इस्तेमाल की हुई सामग्री को पानी में प्रवाहित कर दें या पीपल के पेड़ के पास रख आएं।
- अगर आपका किसी ऐसी जगह पर ट्रांसफर हो रहा है, जहां आप नहीं जाना चाहते या वो जगह आपको सूट नहीं करती और आप अपना ट्रांसफर रुकवाना चाहते हैं, तो एकादशी श्री विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर को एक पीले रंग के कपड़े पर स्थापित करें और उनकी पूजा करें। साथ ही पूजा के समय एक थाली में थोड़ा-सा आटा, दो आलू, थोड़ा-सा नमक और एक कटोरी चावल रख लें। बाद में उन सब चीजों को किसी ब्राह्मण के घर दे आएं।
- अगर आप अपने कारोबार में बढ़ोतरी करना चाहते है तो एकादशी के दिन स्नान के बाद पीले वस्त्र पहनें। अगर आपके पास पहनने के लिए पीला वस्त्र नहीं है तो एक पीला रूमाल अपनी जेब में रख लें। उसके बाद गुड़ और चने की दाल का भगवान को भोग लगाएं। बाद में प्रसाद के रूप में गुड़ और चना सब में बांट दें और स्वयं भी थोड़ा-सा प्रसाद ग्रहण करें।
- अगर आप अपने बिजनेस राइवल को परास्त करना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन आपको 5 तुलसी की पत्तियां लेकर उन पर हल्दी का टीका लगाकर श्री विष्णु भगवान को अर्पित करना चाहिए और तुलसी की पत्तियां अर्पित करते समय मन ही मन भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए।
- अगर आप किसी बात को लेकर उलझन में हैं, तो एकादशी के दिन आपको एकादशी का व्रत करना चाहिए और धूप, दीप, चंदन आदि से भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए, लेकिन अगर आप व्रत ना कर पाएं, तो कोई बात नहीं, परन्तु स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ कपड़े पहनकर आपको भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करनी चाहिए।
- अगर आपकी इच्छा लंबे समय से अधूरी है और एक के बाद एक आपके उस कार्य में दिक्कतें सामने आ रही हैं, तो एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के समय दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर रख दें। पूजा समाप्त होने के बाद भगवान विष्णु के चरणों का आशीर्वाद लेकर शंख में रखे गंगाजल को स्वयं प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लें।
- अगर आपकी बेटी की शादी की उम्र हो गई है और उसके लिए कोई अच्छा-सा रिश्ता नहीं मिल रहा है तो एकादशी के दिन स्नान आदि नित्य कर्मों से निवृत्त होकर केले के पेड़ की पूजा करें और केले के पेड़ को भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए गुड़ का भोग लगाएं। साथ ही केले के तने पर सात बार कच्चा सूत लपेटे और अपनी बेटी के अच्छे रिश्ते के लिए प्रार्थना करें।
- अगर बिजनेस में आपकी ठीक से कमाई नहीं हो पा रही है, तो एकादशी भगवान विष्णु की पूजा के समय 5 सफेद कौड़ियां लेकर भगवान के सामने रखनी चाहिए और भगवान की पूजा के साथ ही कौड़ियों की भी पूजा करनी चाहिए। इस प्रकार पूजा के बाद उन कौड़ियों को एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने कैश बॉक्स में रख लें।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Ekadashi Vrat 2025: इस दिन मनाई जाएगी फाल्गुन माह की पहली एकादशी? यहां जाने डेट और पूजा मुहूर्त
Ekadashi 2025 Vrat Niyam: विजया एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना खंडित हो सकता है व्रत
Vijaya Ekadashi 2025: एकादशी के दिन श्रीहरि को चढ़ाएं बस ये चीजें, भगवान होंगे प्रसन्न