Vatu Tips: वास्तु शास्त्र जरिए हम अपने जीवन में कई अच्छे बदलाव लेकर आ सकते हैं। वहीं, कई बार छोटी-छोटी गलतियों के कारण हम अपने जीवन में चुनौतियां भी ला सकते हैं, इन गलतियों पर भले ही हमारा ध्यान न जाए, लेकिन वास्तु में ये दोष का कारण बन सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी गलतियों के बारे में, जिन्हें घर में करने से आपको धन हानि हो सकती है। वास्तु के अनुसार, घर में कुछ ऐसी जगहें होती हैं जहां आपको धन कभी नहीं रखना चाहिए, अगर आप इन स्थानों पर पैसा रखते हैं तो, मेहनत से की गई कमाई भी स्वाहा हो सकती है।
दक्षिण दिशा में गलती से भी न रखें धन
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा को धन रखने के लिए अच्छा नहीं माना जाता। इस दिशा में धन रखने से आपको लाभ की जगह हानि होती है। दक्षिण दिशा को वास्तु में यम की दिशा माना जाता है, इसलिए यहां पैसा रखने से आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च होता रहता है। आप कितनी भी मेहनत कर लें, धन को बचाने की लेकिन धन खर्च होता ही रहता है। इसलिए दक्षिण दिशा में कभी भी पैसा न रखें। पैसों को संचित करने के लिए सबसे अच्छी जगह उत्तर पूर्व मानी जाती है। इस दिशा में पैसा रखने से आपका संचित धन बढ़ता रहता है, साथ ही धन का निवेश करने से भी आपको फायदा मिलता है। इसलिए अगर आप भी धनलाभ चाहते हैं तो दक्षिण दिशा में धन रखने से बचें और उत्तर-पूर्व दिशा में धन का स्थान बनाएं। इस बात का भी ध्यान रखें कि, बटुआ, खुले पैसे भी दक्षिण दिशा में कभी न रखें।
शौचालय की दीवार
आज के समय में लोग छोटे-छोटे कमरों में रहते हैं, जहां घर की सभी चीजें मैनेज नहीं हो पाती। ऐसे में कई बार लोग बाथरूम की दीवार का भी इस्तेमाल करते हैं। वहां चीजें रखने के लिए कोई व्यवस्था बना लेते हैं और अपना बटुआ, पैसा भी उस जगह पर रख देते हैं। लेकिन वास्तु में आपकी ये छोटी भूल बहुत बड़ी मानी जाती है। वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से आपके जीवन में धन से जुड़ी समस्याओं का कभी अंत नहीं होता। पैसे बचाए नहीं बचते। साथ ही आप कर्ज में भी डूब सकते हैं। इसलिए कभी भी बाथरूम की दीवार के पास पैसा न रखें, ना ही पैसा रखने की जगह बनाएं।
सीढ़ियों के नीचे
वास्तु की मानें तो सीढ़ियों के नीचे पैसे रखने की जगह बनाना भी बेहद अशुभ होता है। इसके कारण आपके घर में धन का प्रवाह रुक सकता है और आर्थिक परेशानियां आपको आ सकती हैं। यह एक ऐसा स्थान है जहां पैसा रखने से आपका जमा धन भी स्वाहा हो सकता है। साथ ही इसकी वजह से आपके घर के लोगों को भी पैसों की तंगी आ सकती है। वास्तु के अनुसार, इस जगह पैसा रखने से आपके घर की समृद्धि रुक जाती है, इसलिए कभी भी सीढ़ियों के नीचे धन रखने का स्थान न बनाएं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
साल 2025 में हनुमान जी की बरसेगी इन 3 राशियों पर विशेष कृपा, पाएंगे धन-दौलत और पारिवारिक खुशियां
Shukra Pradosh Upay: कल रखा जाएगा शुक्र प्रदोष का व्रत, जरूर करें ये काम, धन-संपत्ति में होगी वृद्धि