Numerology 7 June 2024: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शुक्रवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज शाम 4 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। आज शाम 7 बजकर 45 मिनट तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज बिजनेस में मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे, लेकिन ध्यान रखना भी जरूरी होगा।
मूलांक-2 आज दूसरों का अनुसरण करने की बचाए अपने निर्णय को ही प्राथमिकता पर रखना जरूरी है।
मूलांक-3 अपनी भरपूर मेहनत से आप टारगेट हासिल कर लेंगे, सहकर्मी आपकी कार्य क्षमता से प्रभावित होंगे।
मूलांक-4 आज ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा । प्रोजेक्ट से संबंधी समस्याओं का भी समाधान मिलेगा।
मूलांक-5 किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपनी योजनाएं शेयर करने पर उचित सलाह मिलेगी।
मूलांक-6 आज निकट संबंधियों का घर में आगमन होगा और परिवार मे खुशहाली भरा वातावरण बना रहेगा।
मूलांक-7 आज परिवारिक सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं के लिए शॉपिंग हो सकती है ।
मूलांक-8 आज बेवजह घूमने-फिरने में अपना समय न ख़राब करें। जरूरी कार्यों को पूरा करने पर ध्यान दें।
मूलांक-9 आज संतान पक्ष को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
क्या होता है शनि ग्रह का शश योग? कैसे बनता है कुंडली में, जानें इसके फायदे