Numerology 5 December 2023: आज 5 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार है। आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। अष्टमी तिथि आज रात 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या होती है। जिसे मूलांक कहा जाता है। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज का दिन आपके लिए उत्तम है, आय–व्यय में समानता बनी रहेगी।
मूलांक-2 आपका मन धार्मिक कार्यों की तरफ लगा रहेगा, आप परिवार के साथ किसी मंदिर जा सकते हैं।
मूलांक-3 किसी को दिया पैसा आज आपको वापस मिल जायेगा। आप कोई रुका काम पूरा कर लेंगे।
मूलांक-4 आपको कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, धैर्य व संयम से काम लेने से जल्द ही आपको राहत मिलेगी।
मूलांक-5 कई दिनों की कड़ी मेहनत व बिजी लाइफ के बाद आज आप पार्टी का आनंद लेंगे।
मूलांक-6 आप शाम के समय किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी को ज्वाइन करेंगे जहाँ आपको नए-नए लोगों से मिलकर अच्छा लगेगा।
मूलांक-7 ऑफिस में माहौल अच्छा रहेगा, जिससे काम पूरा करने में आसानी होगी।
मूलांक-8 आज किसी काम में बड़ों की सलाह मिलेगी, जो आपके लिये कारगर साबित होगी।
मूलांक-9 आपको आज नये लोगों से संभलकर रहना चाहिए। वो आपको अपनी बातों में फंसा सकते है।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-