Numerology 5 August 2024: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और सोमवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज शाम 6 बजकर 4 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 10 बजकर 39 मिनट से वरीयान योग लग जायेगा। आज दोपहर पहले 11 बजकर 1 मिनट तक वज्र योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 पारिवारिक रिश्ते में मधुरता बनाए रखने के लिए एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे।
- मूलांक-2 साथियों और कर्मचारियों से अच्छे रिश्ते रखें । आज अपने व्यक्तित्व और दिनचर्या में समय अनुसार बदलाव लाएंगे।
- मूलांक-3 आज किसी प्रॉपर्टी सम्बन्धी समस्या से छुटकारा मिलेगा, जिससे आपको राहत महसूस होगा।
- मूलांक-4 आज कार्यस्थल पर बहुत मेहनत करने की जरूरत है, उचित समय पर अच्छे परिणाम मिलेंगे।
- मूलांक-5 आज कोई ऑफिशियल यात्रा का प्रोग्राम भी बनेगा, जहां आपको आनंद की अनुभूति होगी।
- मूलांक-6 किसी अनजान व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके बिजनेस के लिए बहुत फायदेमंद रहेगी।
- मूलांक-7 आज काम ज्यादा रहेगा लेकिन अपनी मेहनत से आप उसे पूरा करने में सफल होंगे।
- मूलांक-8 आज आप बेवजह समय बेकार नहीं करेंगे तो कोई रुका काम पूरा होगा ।
- मूलांक-9 आज किसी रुके हुए कार्य में दोस्ती की मदद मिलने से, कार्य पूरा हो जायेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-