Numerology 4 March 2024: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अष्टमी और सोमवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज सुबह 8 बजकर 50 मिनट तक रहेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक- 1 आज आपके अधूरे काम पूरे होंगे, किसी नए काम के सिलसिले में किसी से बात चीत करेंगे।
- मूलांक- 2 आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेगी, साथ ही आपके कुछ खर्चें भी बढ़ सकते हैं।
- मूलांक- 3 नए काम करने के लिए आपको मौके मिलेंगे, आपको सफलता मिलेगी।
- मूलांक- 4 पुरानी बातों के झंझट में पड़ने से आपको बचना चाहिए, नहीं तो कोई टेंशन आपको होगी।
- मूलांक- 5 कुछ खास काम आपके बनते-बनते अटक सकते हैं, जिससे आप थोड़ा मायूस होंगे।
- मूलांक- 6 आज आपकी प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, और लोगों की नजरों में आपकी पॉजिटिव इमेज बनेंगी।
- मूलांक- 7 आज का दिन आपके लिए बहुत खास रहेगा। आपके सारे काम एक-एक करके पूरें होगे।
- मूलांक- 8 साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे।
- मूलांक- 9 एक तरफा सोच आपको किसी परेशानी में डालेगी, इस लिए आपको सोच-विचार करने से बचना चाहिए।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-