Numerology 4 August 2024: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अमावस्या और रविवार का दिन है। अमावस्या तिथि आज शाम 4 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 10 बजकर 38 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज अपनी सकारात्मक और संतुलित सोच से सभी काम योजना बनाकर व्यवस्थित कर लेंगे।
- मूलांक-2 आज मन लगाकर काम करने और अनुभवी लोगों की मदद से फायदा मिलेगा।
- मूलांक-3 आज किसी धार्मिक स्थल पर थोड़ा समय बीताने से आपको बहुत सुकून मिलेगा।
- मूलांक-4 आज पुरानी गलतियों से सीखने और जीवनशैली में बदलाव लाने से आपको परेशानियों से राहत मिलेगी।
- मूलांक-5 आज खास लोगों के साथ मुलाकात से आपके विचारों में नयापन आएगा।
- मूलांक-6 आज परिवार वालों के आपसी सामंजस्य से घर में शांतिपूर्ण माहौल बनेगा।
- मूलांक-7 आज बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में आपका योगदान रहेगा।
- मूलांक-8 कोई भी काम जो आप कर रहे हैं इसे सही समय पर पूरा करने की कोशिश करेंगे।
- मूलांक-9 अपने कामों पर ध्यान देंगे और कोई भी फैसला बहुत सोच-समझकर लेंगे साथ ही जरूरी दस्तावेज संभालकर रखें ।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-