Numerology 31 December 2023: आज 31 दिसंबर 2023 दिन रविवार है। आज पौष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी है। चतुर्थी तिथि आज दोपहर पहले 11 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज फैक्ट्री में कार्यरत लोगों के वेतन में बढ़ोत्तरी हो सकती, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मूलांक-2 आज घर की छोटी बेटी की सफलता से परिवार में खुशियाँ आयेंगी। कोई धार्मिक अनुष्ठान करने का प्लान बनायेंगे।
मूलांक-3 अगर आप आर्ट की फिल्ड में रुचि रखते हैं, तो आज आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है।
मूलांक-4 इवैंट मनेजमेंट कर रहे छात्र अपने प्रोजेक्ट को सीनियर की मदद से पूरा कर लेंगे।
मूलांक-5 आज आप बच्चों के साथ किसी पार्क में जायेंगे, बच्चे वहां खूब मस्ती करेंगे।
मूलांक-6 आज एक्सपर्ट की सलाह से बिजनेस करने के नए-नए आईडिया आपको मिलेंगे।
मूलांक-7 पहले से लोन के लिए किया आवेदन आज स्वीकृत हो जायेगा, इससे आपको ख़ुशी होगी।
मूलांक-8 आज आपके हार्ड वर्क की तारीफ़ होगी जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढे़गा ।
मूलांक-9 आज आप किसी जरूरतमंद की सहायता करने का अवसर पाएंगे, लोगों में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-