Numerology 30 January 2024: आज 30 जनवरी 2024 दिन मंगलवार है। आज माघ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी है। चतुर्थी तिथि आज सुबह 8 बजकर 55 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक- 1 आज आप सामने वाले के प्रति सहानुभूति रखकर उनकी हर संभव मदद करेंगे।
मूलांक- 2 बिल्डर्स की आज अच्छी सेल से अधिक लाभ होगा, जिससे मन उत्साहित रहेगा।
मूलांक- 3 आज अपने दोस्तों को बर्थडे की पार्टी किसी अच्छे रेस्टोरेंट में देंगे।
मूलांक- 4 लवमेट को आज साथ घूमने का मौका मिलेगा, जिससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा।
मूलांक- 5 इंटर्नशिप वाले छात्रों का दिन अच्छा रहेगा, आज सीनियर्स से कुछ महत्वपूर्ण सीखने को मिलेगा।
मूलांक- 6 पैतृक संपत्ति में आ रही रुकावटें आज खत्म होंगी, संपत्ति मिलने से खुशी मिलेगी।
मूलांक- 7 डॉक्टर्स के लिए दिन ऊर्जावान रहेगा, अपने कार्य को पूरी मेहनत से करेंगे ।
मूलांक- 8 हार्डवेयर कंपनी में कार्यरत लोगों की सैलरी में इन्क्रीमेंट होगा आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी।
मूलांक- 9 नव विवाहित दंपत्ति के रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी, आज एक दूसरे को अच्छे से समझ पाएंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Kaal Sarp Dosh: क्या होता है काल सर्प दोष? रुद्राक्ष से करें इस मंत्र का जाप, मिल जाएगा छुटकारा