Numerology 3 November 2024: आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और रविवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज रात 10 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। आज भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भइया दूज का त्योहार है। आज दोपहर पहले 11 बजकर 39 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा। आज पूरा दिन, पूरी रात अनुराधा नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 मेडिकल के छात्रों को आज किसी नए प्रैक्टिकल को समझने में आसानी होगी।
- मूलांक-2 आज आपकी आमदनी अच्छी होगी, आप बच्चों की मनपसंद चीज ला कर उन्हें देंगे।
- मूलांक-3 शांत मन से लिए फैसले से आपकी सभी परेशानियाँ ख़त्म होंगी, कार्य सही समय पर पूरे होते रहेंगे।
- मूलांक-4 वैवाहिक जीवन में खुशियाँ आयेंगी, बड़ों का आशीर्वाद आज आपको मिलेगा।
- मूलांक-5 सजावट के कारोबारियों को आज बड़ा आर्डर मिलने के योग बने हुए है।
- मूलांक-6 किसानों के धन-धान्य में वृद्धि होगी, मेहनत सफल होने से बहुत ख़ुशी मिलेगी।
- मूलांक-7 संतान के स्वास्थ की चिंता आज ख़त्म होगी, घर में ख़ुशी का माहौल बनेगा।
- मूलांक-8 मित्रों के सहयोग से आगे बढ़ेंगे, आज कोई महत्वपूर्ण सूचना उनके जरिये आपको मिल सकेगी।
- मूलांक-9 प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों के प्रमोशन होने की सम्भावना है अपने काम को बेहतर करते रहे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Bhai Dooj 2024: आप भी रहती हैं अपने भाई से कोसों दूर तो ऐसे करें भैया दूज की पूजा, जान लें विधि
शनि, सूर्य के साथ ही नवंबर में ये 4 ग्रह बदलेंगे चाल, 3 राशियों के लिए लाभदायक रहेगा महीना