Numerology 29 September 2024: आज अश्विन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वादशी और रविवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज शाम 4 बजकर 48 मिनट तक रहेगी। आज रात 12 बजकर 27 मिनट तक साध्य योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 19 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज आपके वैवाहिक जीवन की अनबन आज समाप्त होगी, जीवनसाथी के साथ रिश्ता गहरा होगा।
- मूलांक-2 आज आपका स्वास्थ फिट रहेगा, आप अपनी पसंद का कोई काम करेंगे।
- मूलांक-3 अगर आप किसी कारपोरेशन कंपनी में काम कर रहे हैं तो आज आपकी सैलरी में इन्क्रीमेंट होगी।
- मूलांक-4 आपके मन में बहुत दिनों से कारोबार को लेकर कोई योजना चल रही है तो आज आप उस योजना पर काम शुरू करेंगे।
- मूलांक-5 अगर आप कोई बिजनेस करते हैं, तो आपको उसे बढ़ाने के लिए थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है।
- मूलांक-6 आज लोगों का भरोसा आप पर बना रहेगा। आपकी ईमानदारी से लोग प्रेरणा लेंगे।
- मूलांक-7 आज श्रेष्ठ जनों की संगति से आपके स्वभाव में अनुकूल परिवर्तन देखने को मिलेगा।
- मूलांक-8 घर के जरूरी सामान की खरीदारी में व्यस्त रहेंगे, आज अपनी मनचाही चीज खरीदेंगे।
- मूलांक-9 आज आपको आय वृद्धि के एकाधिक स्रोत मिलेंगे, आज बिजनेस में लाभ मिलेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन इतने ही देर रहेगा शुभ मुहूर्त, नोट कर लें चांद निकलने का समय