Numerology 26 February 2024: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की द्वतीया तिथि और सोमवार का दिन है। द्वतीया तिथि आज रात 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक- 1 आज आपके जिन कार्यों में समस्याएं आ रही थीं, उसका जल्द ही समाधान भी मिल जाएगा।
- मूलांक- 2 आज के दिन आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो आपको जीवन की समस्याएं सुलझाने में आपकी मदद करेगा।
- मूलांक- 3 आज आपका मन धार्मिक अनुष्ठान में लग सकता है, जिससे आप अपना थोड़ा समय किसी मंदिर में बिताएंगे।
- मूलांक- 4 आज आपका कोई सहयोगी आपकी सहमति के बिना कुछ कार्य करेगा।
- मूलांक- 5 आज आप अपने किसी कार्य को पूरा करने के लिए किसी व्यक्ति से मित्रता करके अपना कार्य पूरा करेंगे जिससे आपको लाभ हो सकता है।
- मूलांक- 6 आपका स्वभाव ईमानदार व निश्छल होने के कारण लोग आपका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं, अतः आपको सतर्कता बरतने की जरूरत है।
- मूलांक- 7 आज आपके साथ कुछ नए लोग जुड़ने वाले हैं, जो आपके व्यापार के क्षेत्र में आपकी मदद करेंगे।
- मूलांक- 8 आज आप कुछ धार्मिक लोगों से मिलेंगे, आपका मन ईश्वर की उपासना में लगेगा और आपके मन को शांति मिलेगी।
- मूलांक- 9 आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके जीवन में कुछ नए मोड़ लाएगी और आपको इससे लाभ मिल सकता है।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-