Numerology 26 December 2024: आज पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और गुरुवार का दिन है। एकादशी तिथि आज रात 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगी। आज रात 10 बजकर 23 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। साथ ही आज शाम 6 बजकर 10 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज सफला एकादशी व्रत है। अंकज्योतिष ज्योतिष जिसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आज आपको खुश-खबरी मिल सकती है, यह खुशी आपके जॉब लगने की भी हो सकती है।
- मूलांक 2- आज आपके काम की खूब तारिफ होगी, दोस्तों के साथ किसी अच्छी जगह पर पार्टी कर सकते है।
- मूलांक 3- आज आपको नयी-नयी खुशिय़ा मिलेगी, इससे आपका मन पूरे दिन प्रसन्न रहेगा।
- मूलांक 4- आपका काफी दिनों से रूका हुआ धन आज आपको अचानक वापस मिलने वाला है।
- मूलांक 5- आज का दिन अच्छा रहेगा, व्यापार में वृद्धि एवं विकास करने के लिए कुछ नया प्लान कर सकते है।
- मूलांक 6- आज छात्रों के लिये दिन बेहतर होगा, करियर को बेहतर बनाने के लिए अच्छे अवसर मिल सकते है।
- मूलांक 7- आज बिजनेस में नई डील हाँथ लग सकती है, जिससे आप माला-माल हो जायेंगें।
- मूलांक 8- आज किसी खास दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है, उनके साथ आप पूरा दिन बिजी रहेंगे।
- मूलांक 9- आज आपका दिन अच्छा रहेगा, व्यवहारिक प्रवृत्ति को देखकर लोग आपकी तारीफ करेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Capricorn Horoscope 2025: मकर राशि वालों के लिए साल 2025 कैसा रहेगा? यहां पढ़ें पूरा वार्षिक राशिफल