Numerology 26 April 2024: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया है और शुक्रवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज सुबह 7 बजकर 46 मिनट तक रहेगी उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आपके किसी काम में कोई दिक्कत आ रही है, तो वह आज दूर होगी।
मूलांक-2 किसी करीबी मित्र से मन की बात शेयर करना चाहते है। तो आज आप करसकते है।
मूलांक-3 आज किसी विशेष स्थिति में अपने जीवनसाथी से सलाह जरूर लें, आपके लिये अच्छा रहेगा।
मूलांक-4 सही योजना के तहत करियर में बदलाव लायेगें, जिससे आपको आगे बढ़ने के नये मौके मिलेंगे।
मूलांक-5 आज आपको किसी से भी उलझने से बचना चाहिए, जितना हो सके मधुर भाषा का प्रयोग करें।
मूलांक-6 आज कुछ ऐसे काम पूरे होंगे, जिनके पूरे होने की उम्मीद बहुत कम थी।
मूलांक-7 अगर कोई पुरानी बात आपके दिमाग में चल रही है, तो आज उससे छुटकारा मिलेगा।
मूलांक-8 आलस्य के कारण कोई जरूरी काम अधूरा रह सकता है। इस लिये आलस्य से दूर ही रहे।
मूलांक-9 समस्याओं से घबराने के बजाय उनको सुलझाने की कोशिश करें।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते है
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
सूर्य को अर्घ्य देने से भी नहीं होगा लाभ, अगर करेंगे ये गलतियां, जान लें सही नियम
इस गांव में जाकर बन जाएंगे अमीर, भगवान शिव का है वरदान, बस करना होगा ये काम