Numerology 24 October 2024: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और गुरुवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज देर रात 1 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। आज अहोई अष्टमी का व्रत किया जायेगा। इसके अलावा आज श्री राधाष्टमी मनाने का भी विधान है। आज पूरे दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 22 मिनट तक साध्य योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज आप फालतू की बहस करने से बचेंगे तो आपका समय बचेगा और आपका मन भी शांत रहेगा।
मूलांक-2 आपके दैनिक कार्यो में बदलाव होगें, जिससे आपका काम समय रहते पूरेहोंगे।
मूलांक-3 आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। साथ ही सेहत पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगी।
मूलांक-4 आज किसी से भी बात करते समय अच्छी भाषा का प्रयोग करें।
मूलांक-5 आज समाज में आपके कार्यों की वजह से सम्मान बढ़ जाएगा, आप गर्व महसूस करेंगे।
मूलांक-6 आज आप बेवजह अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे, किसी काम में पूरे तन-मन से लगे रहेंगे।
मूलांक-7 आज सिर्फ अपनी मनमानी ना करके दूसरों की बातों पर भी ध्यान देंगे ।
मूलांक-8 बहुत दिनों से किसी से मिलने की ख्वाहिश पूरी होगी, आपकी खुशी में चार चांद लग जाएंगे ।
मूलांक-9 आज के दिन आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, इससे आपको अच्छे परिणाम मिलने के संकेत हैं।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
धनतेरस पर बनेगा लक्ष्मी-नारायण योग, मालामाल होंगी ये 4 राशियां, नवंबर में मिलेगी खुशखबरी
धनतेरस पर बन रहे शुभ योग से इन 3 राशियों को होगा फायदा, पाएंगे पद-पैसा और सम्मान