Numerology 23 September 2024: आज अश्विन कृष्ण पक्ष की षष्ठी और सोमवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज दोपहर 1 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 3 बजकर 10 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज कोई भी निर्णय लेते समय असमंजस की स्थिति में घर के किसी बड़े सदस्य की सलाह पर भी जरूर ध्यान देंगे।
- मूलांक-2 आज काल्पनिक बातों पर ध्यान ना देकर यथार्थ पर विश्वास रखें।
- मूलांक-3 आज व्यवसाय संबंधी कोई भी निर्णय नया निर्णय लेते समय अपने आवेश और भावनाओं पर काबू रखने से किसी उलझन से बच सकते हैं।
- मूलांक-4 आज जीवन साथी के साथ हंसी खुशी के पल बितायेंगे, घर का वातावरण आनंदप्रद रहेगा।
- मूलांक-5 आज का दिन कोई शुभ अवसर प्रदान करने वाला है। आप अपनी पढ़ाई पर फोकस रहे।
- मूलांक-6 आज आपको अपनी योग्यता व क्षमता को दूसरों के समक्ष जाहिर करने का मौका मिलेगा, जिससे आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा।
- मूलांक-7 आज अपने भविष्य संबंधी योजनाओं को लेकर गंभीर रहेंगे, माता जी से इस विषय पर बातचीत भी कर सकते हैं।
- मूलांक-8 आज आप आलस और मौज-मस्ती में अपना समय नष्ट ना करके अपने काम पर ध्यान देंगे।
- मूलांक-9 आज व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा फायदेमंद रहेगी और आपकी इनकम में भी इजाफा होगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-