Numerology 22 August 2024: आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और गुरुवार का दिन है। तृतीया तिथि आज दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक रहेगी, उसके चतुर्थी तिथि लग जएगी। आज दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक धृति योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज आप जमींन या मकान जैसे स्थायी सम्पति में निवेश करने के लिए किसी से सलाह लेंगे।
- मूलांक-2 आपके घर में किसी खास आयोजन के कारण खर्च बढ़ेगा, दिन व्यस्तता से भरा रहेगा।
- मूलांक-3 बड़ों की सलाह से आप कठिन कामों को सरलता से पूरा कर लेंगे, मन में शांति बनी रहेगी।
- मूलांक-4 आज आपको कोई उपलब्धि मिलेगी जिससे आपके घरवालों को आप पर गर्व महसूस होगा।
- मूलांक-5 आज आप किसी व्यक्ति की मदद करेगे, आप लोगों के लिए सम्मानीय बन जायेंगे।
- मूलांक-6 सजावट के कारोबारियों को बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा, तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे।
- मूलांक-7 आज धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- मूलांक-8 घर के कामों में व्यस्त होने के साथ साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखने की आवश्यकता है।
- मूलांक-9 आज आपका दाम्पत्यिक जीवन बढ़िया रहेगा साथ ही आप जीवनसाथी के लिये कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-