Numerology 21 May 2024: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और मंगलवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज शाम 5 बजकर 41 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जायेगी।अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आप साझेदारी में कोई व्यापार करना चाहते हैं, या कर रहे हैं तो यह समय बेहतरीन होगा।
मूलांक-2 आज आप अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान दें, बेवजह सोच विचार करने से बचें।
मूलांक-3 भाग्य आपका साथ देगा, आपकी मेहनत का उचित फल मिल सकता है।
मूलांक-4 नौकरी और व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन बहुत शुभ रहेगा नई योजनायें सफल रहेगी ।
मूलांक-5 आज का दिन संतोषजनक रहेगा, आप संसाधनों का सही तरीके से प्रयोग कर सकते हैं।
मूलांक-6 आप अपने विचारों के साथ अकेले रहने के लिए समय निकालें बदलाव जरूरी है।
मूलांक-7 आज आपके नए संपर्क बनेंगे और इन संपर्कों जिससे आपके कई महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे।
मूलांक-8 आपको अनावश्यक खर्चों से बचना चाहिए, बेहतर रहेगा, प्लान बनाकर चले ।
मूलांक-9 सरकारी अथवा निजी संस्थान से जुड़े लोग जो ट्रांसफर चाहते हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
क्या होता है मंगल दोष? वैवाहिक जीवन पर क्या होता है इसका असर, जानें इसे दूर करने के उपाय
मई में इस दिन मनायी जाएगी नारद जयंती, जानें इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व