Numerology 20 July 2024: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और शनिवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज शाम 6 बजे तक रहेगी, उसके बाद पूर्णिमा तिथि लग जयेगी। आज रात 12 बजकर 8 मिनट वैधृति योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज आपको किसी करीबी से शुभ समाचार मिल सकता है, घर में उत्साह का माहौल बना रहेगा।
- मूलांक-2 आज घर पर भगवान की पूजा अर्चना करेंगे, परिवार के सदस्यों के साथ आरती और भजन करेंगे।
- मूलांक-3 किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या को आज किसी अच्छे डॉक्टर से दिखायेंगे।
- मूलांक-4 परिवार के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते है। ये ट्रिप आपके लिये शानदार रहने वाली है।
- मूलांक-5 आज कोई पुरानी बात आपको अचानक याद आएगी, जिसे सोचकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जायेगी।
- मूलांक-6 व्यापार से रिलेटेड किसी भी कार्य को जल्दबाजी में या अहम में आकर शुरू न करें।
- मूलांक-7 जो अविवाहित हैं उनके विवाह का रिश्ता आएगा, बात फाइनल होने के योग है।
- मूलांक-8 आज आपको ऑफिस के कामों में उलझने की सम्भावना है, किसी एक्सपर्ट की राय लेकर काम करें।
- मूलांक-9 आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने जाएंगे, सभी लोग आपस में खूब इंजॉय करेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-