Numerology 20 January 2024: आज 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार है। आज पौष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। दशमी तिथि आज शाम 7 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आपके दैनिक कार्यों में बदलाव होगें, जिससे आपका काम समय रहते पूरे होंगे।
मूलांक-2 आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा, जिससे लोग आपसे बहुत खुश होगे।
मूलांक-3 आज का दिन आपके लिये अच्छा रहेगा, दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर रहेगा।
मूलांक-4 आस-पास के लोग आपके काम से प्रभावित होगे, साथ ही वो आपके काम से जुड़ने की कोशिश करेंगे।
मूलांक-5 आज आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ा रहेगा, आपको गर्व महसूस होगा ।
मूलांक-6 आज आपको किसी करीबी से शुभ समाचार मिल सकता है, घर में उत्साह का माहौल बना रहेगा।
मूलांक-7 परिवार के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते है। ये ट्रिप आपके लिये शानदार रहेगी।
मूलांक-8 आज आपके मन में कई तरह के विचार आ सकते है। साथ ही कोई नया काम करने की सोच सकते है।
मूलांक-9 जो लोग आपको कम समझते थे, उनको आप अपनी छिपी प्रतिभा से सबको चकित करने वाले है।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-