Numerology 20 August 2024: आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और मंगलवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज रात 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 3 बजकर 10 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच विचार जरूर कर लें।
- मूलांक-2 दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ खुशी के पल बिता सकते है। साथ में खूब मोज मस्ती करेंगे।
- मूलांक-3 कारोबारियो को किसी से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है। ये मुलाकात आपके लिये फायदेमद होगी।
- मूलांक-4 घर के किसी काम की जिम्मेदारी आ सकती है। जिसे आप सफलतापूर्वक निभायेंगे।
- मूलांक-5 आज आप किसी नए विषय पर घरवालों से चर्चा करेंगे, आपके विचारों से घर के सदस्य सहमत होंगे।
- मूलांक-6 राजनीति के क्षेत्र में आपकी मजबूत छबी बनेगी, ज्यादा लोगों से आप जुड़ेंगे।
- मूलांक-7 आपकी बातों से किसी की भावनाओ को ठेस न पहुंचे इसका आप ख़ास ख्याल रखेंगे और अपनी कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाएंगे।
- मूलांक-8 आज वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा, रोज की अपेक्षा आज ज्यादा धन लाभ होगा।
- मूलांक-9 घर में रखरखाव संबंधी कोई प्लानिंग चल रही है तो परिजनों का सहयोग बना रहेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-