Numerology 2 April 2024: आज चैत्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और मंगलवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज रात 8 बजकर 9 मिनट तक रहेगी। आज शाम 6 बजकर 35 मिनट तक परिघ योग रहेगा। साथ ही रात 10 बजकर 49 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक- 1 आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा, घरेलू काम-काज में व्यस्त रहेंगें।
मूलांक- 2 कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन सफलता दिलाने वाला
होगा।
मूलांक- 3 बिजनेस में तरक्की के नये रास्ते बनेंगे, साथ ही धनलाभ होने के योग बन
रहे है।
मूलांक- 4 आज कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रूप से चलती रहेंगी, बड़े
अधिकारियों से आपको उचित सहयोग मिलेगा।
मूलांक- 5 आप अपने काम को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करेंगे इसके साथ ही बाहरी
गतिविधियों और लोगों के साथ मेल मिलाप पर भी ध्यान देंगे ।
मूलांक- 6 आज आप कुछ समय परिवार के लिए भी निकालेंगे । इससे आपसी
तालमेल और अधिक बेहतर होगा।
मूलांक- 7 आप पर अतिरिक्त जिम्मेदारियों का दबाव रहेगा, जिसे आप बखूबी पूरा
करेंगे ।
मूलांक- 8 आज किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके लिए उपयोगी साबित
होगा।
मूलांक- 9 आज अपने कार्य को गंभीरता से अंजाम दें। सहकर्मियों की गतिविधियों पर
भी नजर रखेंगे ।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि में व्रत के बाद भी नहीं मिलेगा लाभ, अगर करेंगे ये गलतियां