Numerology 18 May 2024: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि दशमी और शनिवार का दिन है। दशमी तिथि आज दोपहर 11 बजकर 24 मिनट तक रहेगी, उसके बाद एकादशी तिथि लग जायेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज आपका काम समय से पूरा होगा, शाम का समय अच्छे से इंजॉय करेंगे।
मूलांक-2 आज व्यवहार कुशलता के कारण लोग आपका सम्मान करेंगे।
मूलांक-3 आज आपको संतान से कोई अच्छी खुशखबरी मिलेगी, आपको गर्व महसूस होगा।
मूलांक-4 आज किसी अजनबी से की गयी बात से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा।
मूलांक-5 आज धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी, किसी आयोजन में जाने का मौका मिलेगा।
मूलांक-6 स्पोर्ट्स से जुड़े लोग ट्रेनिंग कोच से नया सीखने का अवसर मिल सकता है।
मूलांक-7 आपका अच्छा व्यक्तित्व आपको अन्य लोगों से बेहतर बनाएगा, आपका सम्मान बढ़ेगा।
मूलांक-8 आपकी भौतिक सुख सुविधाएँ बनी रहेगी, जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा।
मूलांक-9 समाज में आज आपकी अच्छी पहचान बनेगी, समाजहित में आप कुछ अच्छे काम करेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
मई में मासिक प्रदोष व्रत किस दिन है? जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त
मोहिनी एकादशी के दिन न करें ये गलतियां, भगवान विष्णु हो जाएंगे नाराज, जीवन में बढ़ जाएंगी चुनौतियां