Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Numerology 18 February 2025: इस मूलांक के जातकों को आज मिल सकता है उधार का पैसा वापस, पढ़ें मंगलवार का अंक ज्योतिष

Numerology 18 February 2025: इस मूलांक के जातकों को आज मिल सकता है उधार का पैसा वापस, पढ़ें मंगलवार का अंक ज्योतिष

Numerology 18 February 2025: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अंक शास्त्र के अनुसार (18 फरवरी 2025) आपका आज का दिन कैसा रहेगा। साथ ही जानिए किन उपायों से आज आप अपना दिन बेहतर बना सकते हैं।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Feb 18, 2025 6:30 IST, Updated : Feb 18, 2025 6:30 IST
आज का अंक ज्योतिष
Image Source : INDIA TV आज का अंक ज्योतिष

Numerology 18 February 2025: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और मंगलवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 7 बजकर 33 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 10 बजकर 33 मिनट तक रवि योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 7 बजकर 36 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद स्वाती नक्षत्र लग जाएगा। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1- आज विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में उचित परिणाम मिलने की संभावना है।
  • मूलांक 2- जो लोग जॉब की तलाश में है, उनको आज किसी अच्छी कम्पनी से जॉब का ऑफर आ सकता है।
  • मूलांक 3- अपनी व्यस्ततम दिनचर्या के कारण व्यक्तिगत कार्यों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
  • मूलांक 4- आज आप किसी के साथ उलझनें से बचे। शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालना जरूरी है।
  • मूलांक 5- काम की क्वालिटी पर बारीकी से ध्यान देने की कोशिश करें। दिन आपके पक्ष में रहेगा।
  • मूलांक 6- आज आपके घर पर रिश्तेदार आ सकते है। उनके आने से घर में मधुरता बनी रहेगी।
  • मूलांक 7- आज आपके रुके हुए सारे कार्य पूरे होंगे। स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा।
  • मूलांक 8- कोई पेमेंट या उधार दिया हुआ पैसा आज मिलेगा, जिससे आप अपने जरूरत का सामान खरीदेंगे।
  • मूलांक 9- जो लोग किसी कारोबार से जुड़ना चाहते हैं, वो आज के दिन कोशिश कर सकते हैं सफलता मिलने के योग हैं।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Chardham Yatra 2025: चार धाम की यात्रा कब से शुरू होगी? जानिए कब खुलेंगे केदारनाथ-बद्रीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आखिरी स्नान कब है? जानें यहां सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Falgun Maah 2025: फाल्गुन माह में करें इन देवी-देवताओं की पूजा, घर में बरसेगा सौभाग्य, भाग्य का भी मिलेगा साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement