Numerology 17 May 2024: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि नवमी और शुक्रवार का दिन है। नवमी तिथि आज सुबह 8 बजकर 49 मिनट तक रहेगी, उसके बाद दशमी तिथि लग जायेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलने से ख़ुशी होगी, आप नया टारगेट बनाने का विचार करेंगे।
मूलांक-2 आज अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेकर वर्तमान को और अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
मूलांक-3 आज आप बर्थडे पार्टी अटेंड कर सकते हैं, जहाँ आप खूब इंजॉय करेंगे।
मूलांक-4 अपने स्वभाव को पूरी तरह से बेहतरीन रखें, जिससे लोग आपसे खुश होंगे।
मूलांक-5 जीवनसाथी के साथ आज पुरानी बाते करेंगे और कुछ अच्छे पलों को याद करेंगे।
मूलांक-6 आज अपने कारोबार को लेकर भरपूर मेहनत करेंगे और इसका फायदा भी आपको मिलेगा।
मूलांक-7 आज विशेष रूप से अपने व्यक्तित्व को निखारने में ध्यान देंगे, आप में हर कार्य को लगन से करने की ललक रहेगी।
मूलांक-8 आज आपके द्वारा सोशल मीडिया पर की गयी कोई पोस्ट लोगों को बहुत पसंद आयेगी।
मूलांक-9 आज वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो घरवालों की राय अवश्य लें।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
मई में मासिक प्रदोष व्रत किस दिन है? जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त
प्रमोशन और आमदनी में चाहते हैं वृद्धि? कुंडली के इस ग्रह को रखें मजबूत