Numerology 13 May 2024: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और सोमवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज देर रात 2 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज आप अपने फ्यूचर से रिलेटेड बात अपने भाई के साथ कर सकते हैं, आपको बढ़िया राय मिलेगी।
मूलांक-2 आज अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाकर अपने निजी कामों के लिए भी समय निकाल लेंगे।
मूलांक-3 आज आप किसी काम में दिन भर व्यस्त रहेंगे, आपको थकान हो सकती है लेकिन शाम का समय बढ़िया बीतेगा।
मूलांक-4 अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत बनायेंगे, इनसे आपको बेहतरीन लाभ मिलने वाला है।
मूलांक-5 आज किसी भी स्थिति में अपने गुस्से और ईगो पर काबू रखेंगे, आपका दिन सुकून से भरा रहेगा ।
मूलांक-6 आज आप अपने घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ समय बिताएंगे, आपको कुछ नया भी सीखने को मिल सकता है।
मूलांक-7 आज आप किसी बात को लेकर सोच विचार में रहेंगे, लेकिन जल्द ही सब नार्मल भी हो जायेगा।
मूलांक-8 आज आपके विरोधी भी आपसे दोस्ती करेंगे, समाज में आपका प्रभाव बढेगा।
मूलांक-9 आज कोई भी फैसला लेने से पहले अनुभवी इंसान की सलाह और मार्गदर्शन लेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
क्यों माता गंगा ने डुबा दिए थे अपने 7 पुत्र? जानें क्या थी इसके पीछे की वजह
क्या होगा आपका अगला जन्म? गरुड़ पुराण में पुनर्जन्म को लेकर लिखी गई हैं ये बातें