Numerology 13 January 2025: आज पौष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और सोमवार का दिन है। पूर्णिमा तिथि आज पूरा दिन पार कर देर रात 3 बजकर 57 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर भोर 4 बजकर 39 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 10 बजकर 38 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र लग जाएगा। अंक ज्योतिष ज्योतिष जिसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आज परिवार के साथ मनोरंजन में सुखद समय बीतेगा, आपकी खुशी देखने लायक रहेगी।
- मूलांक 2- आज बच्चों के साथ डांट-फटकार की जगह दोस्ताना व्यवहार रखेंगे तो वे आपसे प्रसन्न रहेंगे।
- मूलांक 3- आज की गई मेहनत से आपको उचित परिणाम मिलेंगे, ये समय आत्ममनन करने का है।
- मूलांक 4- पिछले कुछ समय में आपके जिन कार्यों में रुकावट आ रही थी, आज वह आसानी से पूरे हो जाएंगे।
- मूलांक 5- आज समाज में आपकी योग्यता और काबिलीयत की सराहना रहेगी।
- मूलांक 6- आज आप व्यवस्थित दिनचर्या से पॉजिटिव महसूस करेंगे।
- मूलांक 7- आज कारोबार के कामकाज में गोपनीयता का ध्यान रखें, तो आपकी योजना सफल होगी।
- मूलांक 8- आज जीवनसाथी की भावनाओं को समझेंगे और उनका सम्मान करेंगे।
- मूलांक 9- आज किसी काम में ज्यादा सोच-विचार न करके तुरंत निर्णय लें।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-