Numerology 13 August 2024: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की उद्या तिथि अष्टमी और मंगलवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज सुबह 9 बजकर 32 मिनट तक रहेगी, उसके बाद नवमी तिथि लग जयेगी। आज शाम 4 बजकर 33 मिनट ब्रह्म योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज परिवार के साथ अच्छा समय और मनोरंजन में सुखद समय बीतेगा।
- मूलांक-2 आज बच्चों के साथ डांट-फटकार की जगह दोस्ताना व्यवहार रखेंगे तो उनकी समस्याओं को सुलझाने में सहयोग होगा।
- मूलांक-3 आज की गई मेहनत से आपको उचित परिणाम मिलेंगे, ये समय आत्म अवलोकन का है
- मूलांक-4 पिछले कुछ समय में आपके जिन कार्यों में रूकावट आ रही थी, आज वह आसानी से पूरे हो सकते हैं।
- मूलांक-5 आज समाज में भी आपकी योग्यता और काबीलियत की सराहना रहेगी।
- मूलांक-6 आज आप व्यवस्थित दिनचर्या से पॉजिटिव महसूस करेंगे।
- मूलांक-7 आज कारोबार के कामकाज में गोपनीयता का ध्यान रखें।
- मूलांक-8 आज जीवनसाथी की भावनाओं को समझेंगे और उनका सम्मान करेंगे।
- मूलांक-9 आज किसी काम में ज्यादा सोच-विचार न करके तुरंत निर्णय लें। हनुमान जी की कृपा आप पर है।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
राहु-केतु से जुड़ी सभी बाधाएं हो जाएंगी दूर, बस सावन शनिवार के दिन कर लें ये 5 काम