Numerology 12 April 2025: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और शनिवार का दिन है। पूर्णिमा तिथि आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। आज व्रतादि स्नानदान की पूर्णिमा है। आज श्री हनुमान जयंती मनायी जाएगी। आज शाम 6 बजकर 8 मिनट तक यायीजयद योग रहेगा। साथ ही आज शाम 6 बजकर 8 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आज विरोधी आपके व्यक्तित्व के आगे परास्त होंगे। दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे।
- मूलांक 2- आज किसी दूसरे के भरोसे ना बैठे, उचित मेहनत भी करना जरूरी है।
- मूलांक 3- व्यवसाय संबंधी कार्यों को समय से पूरा करना अच्छा रहेगा, कुछ नया प्लान भी बनायेंगे।
- मूलांक 4- आज रूके काम को निपटाने के लिए समय अनुकूल है, परिवार वालों का भी सहयोग मिलेगा।
- मूलांक 5- आज आप प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात बनवाने के सिलसिले में भागदौड़ करेंगे।
- मूलांक 6- आज आप किसी नए विषय पर लोगों से चर्चा करेंगे, जिससे नयी जानकारी मिलेगी।
- मूलांक 7- राजनीति में आपकी मजबूत छबी बनेगी, ज्यादा लोगों से आप जुड़ेंगे।
- मूलांक 8- आज आपको किसी से भी बात करते समय अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की जरुरत है।
- मूलांक 9- लोहे का काम कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा, रोज की अपेक्षा ज्यादा धन लाभ होगा।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1+1 करने पर 2 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
हनुमान जन्मोत्सव पर बने हैं कई शुभ योग, मिथुन समेत इन 3 राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा
Surya Gochar: मेष राशि में सूर्य का गोचर 3 राशियों के लिए प्रतिकूल, 14 अप्रैल के बाद बढ़ेंगी चिंताएं