Numerology 09 September 2024: आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और सोमवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज रात 9 बजकर 54 मिनट तक रहेगी। आज रात 12 बजकर 32 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। साथ ही आज शाम 6 बजकर 4 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 जो वकील है आज उन्हें किसी पुराने केस में जीत मिलेगी। साथ ही कोई नया केस मिल सकता है।
- मूलांक-2 आपके काम करने का जोश व जज्बा आपको गजब की सफलता देने वाला है। इसलिए मेहनत में कोई भी कमीं ना करें।
- मूलांक-3 आज दूसरों के मामलों में दखल न देकर, आवश्यकता पड़ने पर ही अपनी राय दें।
- मूलांक-4 आज आपके सहयोग से आपके मित्र को आर्थिक लाभ होगा, आपकी दोस्ती में मिठास बढ़ेगी।
- मूलांक-5 आज आप बिजनेस से रिलेटेड मीटिंग में कर्मचारियों के साथ व्यापारिक योजना पर चर्चा करेंगे।
- मूलांक-6 आज आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे, आध्यात्मिक गतिविधियों में रुझान रहेगा।
- मूलांक-7 आज आपका अच्छा व्यवहार लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा, लोग आपकी तारीफ करेंगे।
- मूलांक-8 आज जीवनसाथी का समर्थन मिलेगा और प्यार आपके दांपत्य जीवन को मजबूत करेगा।
- मूलांक-9 आज आप बच्चो के साथ पार्क में घूमने जायेंगे, बच्चो में उत्साह देखने को मिलेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Pitru Paksha 2024 Date: पितृ पक्ष कब से शुरू हो रहा है? जानें श्राद्ध की प्रमुख तिथियां और मुहूर्त