Numerology 06 September 2024: आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि तृतीया और शुक्रवार का दिन है। तृतीया तिथि आज दोपहर बाद 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। आज रात 10 बजकर 15 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 25 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा, उसके बाद चित्रा नक्षत्र लग जायेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 अगर आप कोई बिजनेस करते हैं, तो आपको उसे बढ़ाने के लिए थोडी और मेहनत करने की जरूरत है।
- मूलांक-2 आज लोगों का भरोसा आप पर बना रहेगा। आपकी ईमानदारी से लोग प्रेरणा लेंगें।
- मूलांक-3 आज श्रेष्ठ जनों की संगति से आपके स्वभाव में अनुकूल परिवर्तन देखने को मिलेगा।
- मूलांक-4 घर के जरुरी सामान की खरीदारी में व्यस्त रहेंगे, आज अपनी मनचाही चीज खरीदेंगे। हालांकि खर्च सोच-समझकर करें।
- मूलांक-5 आज आपको आय वृद्धि के एकाधिक स्रोत मिलेंगे, आज बिजनेस में लाभ मिलेगा।
- मूलांक-6 इंजीनीयर्स के लिए दिन बढ़िया रहेगा, आज आप किसी नए टारगेट पर काम शुरू करेंगे।
- मूलांक-7 ऑफिस में अपने काम पर ध्यान दें, इधर उधर की बातों में पड़ने से समय बर्बाद होगा।
- मूलांक-8 आज आपको काम के प्रति मेहनत करने की आवश्यकता है, जिससे कारोबार में अच्छा लाभ होगा।
- मूलांक-9 ट्रान्सफर के लिए परेशान लोगों को ट्रान्सफर से जुडी अच्छी खबर मिलेगी।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-