Numerology 05 October 2024: आज आश्विन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार का दिन है। तृतीया तिथि आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 7 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। आज मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की उपासना की जायेगी यानि आज शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है। साथ ही आज रात 9 बजकर 33 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज कोई ऐसा काम पूरा होगा, जिनके पूरे होने की उम्मीदे बहुत कम थी।
- मूलांक-2 किसी करीबी मित्र से काफी दिनों से कोई बात शेयर करना चाहते है, तो आज आप कर सकते है।
- मूलांक-3 अगर कोई पुरानी बात आपके दिमाग में चल रही है, तो आज उससे छुटकारा मिलेगा।
- मूलांक-4 ऑफिस में अपने काम पर ध्यान दें, इधर-उधर की बातों में पड़ने से समय बर्बाद होगा।
- मूलांक-5 आज आपको काम के प्रति मेहनत करने की आवश्यकता है, जिससे कारोबार में अच्छा लाभ होगा।
- मूलांक-6 आज आप मंदिर जाकर थोड़ा समय बिताएंगे, आपके मन में भक्ति का भाव रहेगा।
- मूलांक-7 आज आपको किसी खास व्यक्ति का साथ मिलने से आपको ख़ुशी होगी।
- मूलांक-8 आज आप बेवजह अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे, कार्यों में पूरे लगन के साथ लगे रहेंगे।
- मूलांक-9 बहुत दिनों से किसी से मिलने की ख्वाहिश पूरी होगी, आपकी ख़ुशी में चार चाँद लग जायेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
शनि का अक्टबूर के पहले हफ्ते में हुआ नक्षत्र परिवर्तन, अब दिसंबर तक इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत