Numerology 04 October 2024: आज आश्विन शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और शुक्रवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 31 मिनट तक रहेगी आज नवरात्र का दूसरा दिन है। आज माता दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी का पूजन किया जायेगा। आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 21 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। साथ ही आज शाम 6 बजकर 38 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 आज आर्थिक नजरिये से दिन अच्छा है। आपकी कार्य प्रणाली और अधिक बेहतर होगी।
- मूलांक-2 कोई रुकी हुई पेमेंट या बड़ा ऑर्डर मिलने का योग बना हुआ है किसी भी मौके को हाथ से न जाने दें ।
- मूलांक-3 आज आप पर टारगेट पूरा करने के लिए दबाव बना रहेगा। लेकिन समय रहते सफलता मिल जाएगी।
- मूलांक-4 आज अपनी दिनचर्या में नयापन लाने के लिए सकारात्मक गतिविधियों में अपना समय बिताएंगे।
- मूलांक-5 आज जरूरतमंदों तथा बुजुर्गों की सेवा व देखभाल में भी आपकी विशेष रूचि रहेगी।
- मूलांक-6 आज धार्मिक गतिविधियों में कुछ समय बिताएंगे, इससे मानसिक सुकून और शांति बनी रहेगी।
- मूलांक-7 आज पिछली कुछ कमियों से सीख कर आप अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लाने की कोशिश करेंगे
- मूलांक-8 आज आप पारिवारिक माहौल को और अधिक बढ़िया बनाने के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे और उसमें कामयाब भी रहेंगे।
- मूलांक-9 आज आपको अपनी कोशिशों का पूरा फल मिलेगा । जिससे आपको बेहतरीन सफलता प्राप्त होगी।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
नवरात्रि की पूजा में अर्पित न करें ये 5 चीजें, माता हो जाएंगी क्रोधित, व्रत का भी नहीं मिलेगा शुभ फल
नवरात्रि में इन 5 सपनों का दिखना होता है बेहद शुभ, माता की कृपा और सुख-समृद्धि का हैं संकेत