Numerology 04 January 2025: आज पौष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और शनिवार का दिन है। पंचमी तिथि आज रात 10 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 10 बजकर 8 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा । साथ ही आज रात 9 बजकर 24 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर बुध धनु राशि में प्रवेश करेंगे। अंक ज्योतिष ज्योतिष जिसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आज घर की सुख-सुविधाओं के ऊपर अत्यधिक खर्च रहेगा, जिससे आर्थिक स्थिति पर फर्क पड़ेगा।
- मूलांक 2- आप अपनी किसी नकारात्मक आदत को भी छोड़ने का संकल्प करेंगे।
- मूलांक 3- बैंकिंग से जुड़े लोगों को मेहनत से अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं।
- मूलांक 4- व्यस्तता के बावजूद रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे।
- मूलांक 5- आज आप अपनी सेहत संबंधी समस्याओं पर विशेष ध्यान दें, लापरवाही से बचे।
- मूलांक 6- मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों को आज अच्छी खबर मिलेगी, जिससे उनका उत्साह बढ़ेगा।
- मूलांक 7- आज आप शांत मन से किसी भी कार्य को करेंगे, जिसका अच्छा परिणाम मिलेगा।
- मूलांक 8- नवविवाहित लोगों के लिए आज का दिन फेवरेबल है कहीं घूमने जा सकते हैं।
- मूलांक 9- आज आपके व्यवसाय में आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-