Numerology 04 February 2024: आज माघ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और रविवार का दिन है। नवमी तिथि आज शाम 5 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक- 1 आज आप अपने जीवनसाथी के साथ घूमने और खरीदारी करने में समय बिताएंगे।
मूलांक- 2 आज आप घर की साज-सज्जा में पैसा खर्च करेंगे और कहीं निवेश के बारे में भी सोच सकते हैं।
मूलांक- 3 आप पहले से चुस्त-दुरुस्त महसूस करेंगे और आज आपकी रूचि अध्यात्म के प्रति बनी रहेगी ।
मूलांक- 4 आपको नई रिसर्च के साथ-साथ किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए आज ऑफर मिल सकता है।
मूलांक- 5 आज आप किसी भी तरह की ओवर थिंकिंग से बचें इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
मूलांक- 6 आप कार्यस्थल पर अपने सहयोगियों के साथ आज अधिक पर्सनल न रहे अपनी सीक्रेट किसी को भी न बताएं ।
मूलांक- 7 आज आप नौकरी के साथ-साथ कुछ फ्रीलांस का नया काम भी शुरू करने का सोच सकते हैं।
मूलांक- 8 आज लवमेट कहीं घूमने जा सकते हैं जिससे पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे।
मूलांक- 9 आज आप अपने जीवनसाथी के साथ घर के कार्यों को पूरा करने में लगे रहेंगे।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-