Numerology 04 April 2024: 04 अप्रैल को चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन है। दशमी तिथि गुरुवार शाम 4 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। 04 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक- 1 विद्यार्थी किसी अवसर को जाया नहीं जाने देंगे, उसका भरपूर लाभ उठाएंगे।
- मूलांक- 2 आज आप बच्चों के लिए खरीददारी करेंगे, बच्चे उत्साहित होंगे।
- मूलांक- 3 आज इंटरव्यू में अपना विश्वास किसी भी परिस्थिति में कम न होने दें आपको ये जॉब मिल जाएगी।
- मूलांक- 4 आप किसी काम को पूरा करने में पूरी महेनत लगाएंगे, काम तय समय तक पूरा हो जाएगा।
- मूलांक- 5 आपकी व्यापारिक समस्याएं आज समाप्त होंगी, कारोबार में आपको यथेष्ठ लाभ होगा।
- मूलांक- 6 आज बड़े बुजुर्गों की आशीर्वाद व कृपा प्राप्त होगी और उनके मार्गदर्शन में आप कोई खास निर्णय लेने में आसानी महसूस करेंगे।
- मूलांक- 7 दोस्तों के साथ मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं आज का दिन मनोरंजन से भरा रहने वाला है।
- मूलांक- 8 आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जिसकी बातों से आपके ऊपर इफेक्ट पड़ेगा।
- मूलांक- 9 आज आप किसी धार्मिक स्थल पर अपना समय बिताएंगे, मन में खुशी रहेगी।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-