Numerology 03 December 2024: आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि मंगलवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। साथ ही आज शाम 4 बजकर 42 मिनट तक मूल नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा आज रंभा तृतीया व्रत है। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- कई दिनों से किसी कोर्स को सीखने का मन बना रहे लोग आज अपने घरवालों से राय लेंगे।
- मूलांक 2- मार्केटिंग की जॉब कर रहे लोगों को आज कुछ नए क्लाइंट मिलेंगे, दिन अच्छा रहेगा।
- मूलांक 3- नवविवाहित दंपति आज अपने जीवनसाथी को कुछ सरप्राइज देंगे, रिश्ते में नयापन आएगा।
- मूलांक 4- शिक्षक किसी प्रैक्टिकल को आज छात्रों को बेहतर तरीके से समझाएंगे, दिन व्यस्तता से भरा रहेगा।
- मूलांक 5- आज आपके द्वारा सराहनीय कार्य किए जाएंगे, आपका उत्साह बढ़ा रहेगा।
- मूलांक 6- परिवार में बड़े बुजुर्ग के साथ समय बिताने का अच्छा अवसर मिलेगा, आप उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करेंगे।
- मूलांक 7- अगर आप कॉम्पटीशन की तैयार कर रहे हैं, तो आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।
- मूलांक 8- सामाजिक सेवा से जुड़े लोग आज किसी बड़े नेता के साथ मीटिंग करेंगे।
- मूलांक 9-विद्यार्थी वर्ग अपने पुराने चैप्टर का अध्यन करते रहेंगे, जिससे उन्हें पढ़ाई में सरलता होगी।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-