
Numerology 02 February 2025: आज माघ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी और रविवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी। आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक शिव योग रहेगा, उसके बाद सिद्ध योग लग जायेगा। साथ ही आज रात 12 बजकर 53 मिनट तक उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज वसंत पंचमी है। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आपका मन अध्यात्म में लगेगा, आप धार्मिक बुक पढने में रूचि दिखायेंगे।
- मूलांक 2- आप आज बर्थडे पार्टी में जायेंगे, जहाँ आपकी मुलाकात किसी रिश्तेदार से होगी।
- मूलांक 3- आज आप जमींन या मकान खरीदने का मन बनायेंगे, परिवारवालों की राय लेंगे।
- मूलांक 4- आज आप जरूरतमंद की मदद करेंगे, जिससे लोग आपकी तारीफ करेंगे। दिन यादगार रहेगा।
- मूलांक 5- ऑफिस के कलीग आपके काम में सपोर्ट करेंगे, जिससे आपका काम जल्दी पूरा होगा।
- मूलांक 6- किसी भी बड़े मामले में निर्णय लेने से पहले सोच विचार जरूर कर लें।
- मूलांक 7- परिवार को जोड़कर चलने से आपकी भूमिका बड़ी हो जाएगी, परिवार सौहार्द बना रहेगा।
- मूलांक 8- कला जगत से जुड़े लोगों को उनके बेहतर कार्यों की वजह से सम्मान मिलेगा। आज के दिन को आप लंबे समय तक याद रखें।
- मूलांक 9- आपके घर में किसी खास आयोजन के कारण खर्च बढ़ेगा, दिन व्यस्तता से भरा रहेगा।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Gupt Navratri 2025: गुप्त नवरात्रि के समय इस देवी की करें पूजा, घर पर बरसेगा धन-संपदा