Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Surya Gochar: होली के बाद उच्च राशि में होगा सूर्य का गोचर, इन राशियों के लिए बनेंगे बड़ी सफलता के योग

Surya Gochar: होली के बाद उच्च राशि में होगा सूर्य का गोचर, इन राशियों के लिए बनेंगे बड़ी सफलता के योग

Surya Gochar: सूर्य ग्रह होली के बाद अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करेंगे। सूर्य का यह गोचर कई राशियों के लिए बेहद शुभ फलदायी साबित हो सकता है।

Written By : Chirag Bejan Daruwalla Edited By : Naveen Khantwal Published : Feb 12, 2025 9:00 IST, Updated : Feb 12, 2025 9:00 IST
Surya Gochar
Image Source : FILE सूर्य गोचर

Surya Gochar: होली के बाद जब सूर्य देव अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे तो कुछ राशियों की किस्मत बदल जाएगी। यह राशि चक्र के महत्वपूर्ण क्षणों में से एक है और इसका प्रभाव विशेष रूप से उन राशियों पर पड़ेगा जो इस परिवर्तन के साथ तालमेल बिठाने में सक्षम हैं। इन राशियों के जातकों को ध्यान रखना चाहिए कि यह समय उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा। हालांकि, हर निर्णय सोच-समझकर लेना चाहिए, ताकि किसी भी तरह की कोई गलती न हो जाए। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां

मिथुन

मेष राशि में सूर्य के प्रवेश से मिथुन राशि के जातकों को अपनी मेहनत का फल मिलेगा। करियर में नए अवसर मिल सकते हैं और पुराने कामों में सफलता मिलेगी। व्यापारियों के लिए भी यह समय लाभकारी रहेगा। साथ ही घर और प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में सफलता मिलेगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है।

कर्क

कर्क राशि वालों के लिए यह समय परिवार और रिश्तों के मामलों में अच्छे बदलाव लेकर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिलने की संभावना है। अगर आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो यह समय लाभकारी हो सकता है। साथ ही इस अवधि में आप वाहन और प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही व्यापार में कई गुना वृद्धि हो सकती है।

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य का उच्च होना बहुत शुभ माना जाता है। इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और पुराने विवाद भी सुलझ सकते हैं। नौकरी में पदोन्नति या नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही आप किसी धार्मिक या शुभ आयोजन में भाग ले सकते हैं। साथ ही इस अवधि में आप देश-विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं।

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य का मेष राशि में प्रवेश शिक्षा और यात्रा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम देगा। जो लोग विदेश जाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। साथ ही इस अवधि में आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा पैसा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त हो सकती है। साथ ही इस अवधि में आपको निवेश से भी लाभ होगा।

मकर

मकर राशि के जातकों के लिए यह समय करियर और व्यापार के क्षेत्र में भी सफलता लेकर आ सकता है। जिन कार्यों में अब तक रुकावटें आ रही थीं, वे अब सफलता की ओर बढ़ सकते हैं। धन प्राप्ति के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं। साथ ही अगर आप प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट और जमीन से जुड़ा कारोबार करते हैं तो यह समय आपके लिए शुभ साबित हो सकता है।

(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें:

Mahashivratri 2025: 26 फरवरी को रखा जाएगा महाशिवरात्रि का व्रत, जानें रात्रि चार प्रहर की पूजा का शुभ मुहूर्त

Navratri 2025: इस साल कब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि? यहां जानिए सही डेट और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement